Chris Lynn fell to Rahul Chahar for a 29-ball 54 but not before adding 96 for the opening wicket in less than 10 overs with Shubman Gill for Kolkata Knight Riders. Gill then departed for 76 as he tried to increse the scoring rate. Dinesh Karthik and Andre Russell now have to make sure the team gets to a challenging total at the Eden Gardens.
शुभमन गिल (76), क्रिस लिन (54) और आंद्रे रसेल (80*) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 47वें मुकाबले में मुंबई के सामने जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। दिनेश कार्तक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, मुंबई की तरफ से राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।
#IPL2019 #KKRvsMI #AndreRussell #SubhmanGill